रामपुर गेंदा से संत महंत बड़ी संख्या में जिला सचिवालय पर इकट्ठा हुए और डॉक्टर रमनीत सिंह बत्रा पुत्र डॉक्टर वरयाम सिंह के खिलाफ जिला उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपा।
यमुनानगर, 25 जून। आश्रम की झोपड़ियों में आग लगाने, धार्मिक ग्रंथ सहित आश्रम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ ग्राम रामपुर गेंदा से संत महंत बड़ी संख्या में जिला सचिवालय पर इकट्ठा हुए और डॉक्टर रमनीत सिंह बत्रा पुत्र डॉक्टर वरयाम सिंह के खिलाफ जिला उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपा।
महंत तेजवीर सिंह उर्फ महाकाल दास का कहना है कि डॉक्टर रमनीत सिंह का खेत के पास उनके आश्रम का रास्ता है। और उनके पास उस रास्ते वाली जमीन का इंतकाल भी है। लेकिन रमनीत सिंह ने उस रास्ते को अपने खेत में मिलाकर और दीवार बनाकर आश्रम के आने जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है और अपने हथियार बंद सुरक्षा गार्ड लगा दिए है। कई बार पहले भी हथियार बंद सुरक्षा गार्ड हमें धमका चुके है।
इसको लेकर मैंने रंजीतपुर पुलिस चौकी में, जिला पुलिस उप अधीक्षक बिलासपुर और डायल 112 पर कई बार शिकायत दी। लेकिन रमनीत सिंह के कहने पर उसके आदमियों ने भी रास्ते की मांग करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
उन्होंने आरोप लगया कि 10 जून को रमनीत और उसके आदमियों ने उनके आश्रम में आग लगा दी थी जिसके चलते धार्मिक ग्रंथ, जरूरी कागजात, शिवलिंग और पूजन सामग्री जलकर खाक हो गई थी।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर मैंने पुलिस चौकी से लेकर जिला पुलिस अधीक्षक तक शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने प्रशासन से अपनी और अपने साधुजन के जान की सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर बड़ी संख्या में साधु जन शामिल रहें।