यमुनानगर के कुछ समाजसेवीयों औऱ समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मण विनायक के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।
आज आम आदमी पार्टी द्वारा शहर के एक निजी होटल में यमुनानगर के कुछ समाजसेवीयों औऱ समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मण विनायक के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।जिसमें मुख्य रूप से पर्यावरण को बचाने,गली में घायल ओर बीमार आवारा कुत्तों की देखभाल करने वाले, डूबते लोगों की जिंदगी बचाने वाले, गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा देने वाले, कारगिल लड़ाई में अपना योगदान देने वाले, खेल में देश का नाम रोशन करने वाले औऱ समाज को जागरूक करने वाले लोगों सहित कई अन्य संस्थाओ के लोगों को सम्मनित किया गया इस सम्मान समारोह का आयोजन आम आदमी पार्टी लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मण विनायक जी द्वारा किया गया।इस अवसर पर स्वर-द वॉइस ऑफ द सोसाइटी के प्रधान व सच की ध्वनि के मुख्य संपादक राज कुमार मैहता को भी समाज मे उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्टी के यमुनानगर उपाध्यक्ष चिराग सिंघल, जिला सचिव प्रोफेसर राहुल भान, ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार जी चनेटी, ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विकास जैन ,SC सैल से OM प्रकाश खटीक, वार्ड 11 प्रधान मनोज लोहट, रवि गुप्ता, रोबिन देसवाल, विश्वदीप, रुकसाना खान,आदि मौजूद रहे