यमुनानगर

रजिस्ट्री,लाइसेंस,पीपीपी,प्रमाण पत्र का काम प्रभावित ।जायज मांगे नहीं मानी तो करेंगे विरोध में वोट

दूसरे दिन भी क्लर्कों की हड़ताल जारी

रजिस्ट्री,लाइसेंस,पीपीपी,प्रमाण पत्र का काम प्रभावित

जायज मांगे नहीं मानी तो करेंगे विरोध में वोट

सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जिला यमुनानगर के लगभग 400 क्लर्क फिर से हड़ताल पर चले गए हैं । आज हड़ताल के दूसरे दिन जिला यमुनानगर लघु सचिवालय के बाहर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले क्लर्कों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस अवसर पर जिला संरक्षक विकास जैन ने बताया कि आज हड़ताल के दूसरे दिन जिले के सभी विभागों से लगभग 400 क्लर्क साथियों ने हिस्सा लिया, उन्होंने बताया की हरियाणा में एक क्लर्क पूरे दफ्तर को संभालता है और अकेला ही स्थापना शाखा,अकाउंट शाखा,सीएम विंडो,RTI, कोर्ट केस,जन्म मृत्यु शाखा,लाइसेंस आदी ना जाने कितने काम करता है जबकि क्लर्क को सिर्फ डेयरी और डिस्पैच का वेतन मिलता है।क्लर्क डेलीगेशन के साथ 27 जुलाई को मुख्य प्रधान सचिव टू सीएम राजेश खुल्लर ने मीटिंग कर के आश्वाशन दिया था की 5 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग में आप सभी की मांगो को मान लिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सरकार ने एक बार फिर क्लर्कों के साथ विश्वासघात किया। अगर सरकार का क्लर्क वर्ग के साथ ऐसा ही रवैया रहा तो विधानसभा चुनाव में राज्य के 30 हजार क्लर्क अपने परिवारों के साथ सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। इस अवसर पर जिला सरक्षक विकास जैन,जिला प्रधान दीपक,नीलम जी,मंजू जी, उमेश जी, तरसेम,विजय जी मौजूद रहे।

Twitter