यमुनानगर

मुख्यमंत्री अंत्योदय मेला सरकार की एक महत्वाकांक्षी एवं अनूठी योजना-सीईओ जिला परिषद नवीन आहुजा

 

आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में छछरौली के सामुदायिक केन्द में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सोमवार को अंत्योदय मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में करीब 275 लाभार्थियों ने योजना का लाभ उठाया। सीईओ जिला परिषद नवीन आहुजा ने अंत्योदय मेले का अवलोकन करते हुए पात्र व्यक्तियों को कहा कि वह हरियाणा सरकार की योजना का लाभ उठा करके अपने उज्जवल भविष्य को आगे बढाए। इस मौके पर बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने लाभ पात्रों को कहा कि सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए वह अपना पीपीपी कार्ड बनवाए। इससे ही सभी परिवारों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।
अंत्योदय यानि अंतिम व्यक्ति के उदय की भावना रखना जरूरी
सीईओ जिला परिषद नवीन आहुजा ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय यानि अंतिम व्यक्ति के उदय की भावना अनुरूप कार्य कर रही है, जिसका गरीब वर्ग के लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करना है। सरकार द्वारा गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाया जा रहा है ताकि वे किसी के अधीन न रहे और समाज में सिर उठाकर जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा  कि लाभपात्रों को मेले में आए सभी विभाग अपनी स्कीमों के तहत स्वरोजगार देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों को मेले में आए आवेदनों को शीघ्र मंजूर कर लोन देने के निर्देश दिए।
गरीब परिवारों के उत्थान में मील का पत्थर साबित हो रही योजनाएं
सीईओ जिला परिषद नवीन आहुजा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी एवं अनूठी योजना है जो गरीब परिवारों के कल्याण एवं उत्थान में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। उक्त योजना के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है, जिसके तहत जिला में यह पहला मेला लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में चयनित लोगों का आर्थिक रूप से उत्थान करना है। उन्होंने बताया कि इनमें  एक लाख अस्सी हजार रूपए से कम आय वाले परिवारों को बुलाया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की आय में किसी ना किसी योजना का लाभ देकर बढ़ोतरी करवाई जाए। सरकारी विभागों के पास अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनको अपनाकर कोई भी परिवार अपनी आजीविका चला सकता है।
अंत्योदय मेला में इन विभागों ने लगाई स्टालें
मेले में रोजगार विभाग, पशुपालन, बागवानी, पंचायत विभाग, पीएनबी बैंक, अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम, महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, कॉमन सर्विस सैंटर, सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग विभाग,  आदि ने अपनी स्टाल लगाकर अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का पात्र परिवारों लाभ को दिया गया।
मेले में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, डीआईओ विनय गुलाटी, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी आकाश, बीडीपीओ योगेश व श्यामलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह,  एलडीएम रणधीर सिंह, जिला रैडक्रास सचिव रणधीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बॉक्स-
एचआईआरडी की टीम ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
सीईओ नवीन आहुजा ने बताया कि जिले में एचआईआरडी नीलोंखेड़ी की तरफ से एक दिवसीय फिल्ड विजिट की गई। इस विजिट में हरियाणा के नव नियुक्त 43 बीडीपीओ ने विभिन्न विकास कार्यों पर जाकर भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि इस विजिट से इन अधिकारियों को विकास कार्योंं के बारे में जानकारी मिलेगी और इन बीडीपीओ को चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई। उन्होंने खुर्दबन में पार्क, बेन्डी व टोपरा खुर्द में जोहड़ का निरीक्षण किया। उसके बाद इस टीम ने छछरौली मे चल रहे अंत्योदय मेले में भी जानकारी ली। इसी के साथ एचआईआरडी के वजीर सिंह, नीलम छिक्कारा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Twitter
16:27