यमुनानगर

बस स्टैंड प्रांगण में मिशन वात्स्ल्य स्कीम के डिजिटल डिस्प्लै का हुआ लोकार्पण

बस स्टैंड प्रांगण में मिशन वात्स्ल्य स्कीम के डिजिटल डिस्प्लै का हुआ लोकार्पण

डिजिटल डिस्प्लै देगा यात्रियों को बाल संरक्षण की जानकारी

बस स्टैंड पर एक ऐसा डिजिटल डिस्प्लै लगाया गया है जो यात्रा करने वाले यात्री को मिशन वात्स्ल्य का पाठ पढ़येगा बस स्टैंड यमुनानगर के प्रांगण में एक डिजिटल डिस्प्लै स्थापित किया गया है जो जनसामान्य को बाल संरक्षण से सम्बन्धित महिला एवं बाल विकास के मिशन वात्सल्य की सभी स्कीमों और अधिनियमों की जानकारी दे रहा है महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई की और स्थापित डिजिटल डिस्प्ले पैनल का सुश्री सृष्टि गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यमुनानगर ने रिबन काट कर लोकार्पण किया डिजिटल डिस्प्लै के माधयम से मिशन वातसल्य के अंतर्गत स्कीमों जिनमे स्पोंसरशिप एडॉप्शन फोस्टर केयर बाल अधिकार बाल संरक्षण किशोर न्याय पोक्सो अधिनियम की जानकारी दी जा रही है
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तरविंदर कौर ने बताया की बच्चों को के संरक्षण को लेकर जनसमान्य की जागरूकता के प्रयासों में डीजिटल डिस्प्ले स्थापित की गई है इस से पहले जिला सचिवालय में नागरिकों को सीधे तोर पर बाल संरक्षण से सम्बन्धित स्कीमों की जानकारी के लिए डिजिटल डिसप्ले लगाई गई थी । मिशन वात्स्लय के तहत शर्तों अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर को आर्थिक सहयता दी जा रही है निसंतान दम्पति केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण से गोद प्रक्रिया के लिया पंजीकृत किया जा रहा है वही बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम और सतर्कता से को लेकर किस प्रकार से सावधानी बरतनी चाहिए इन सभी विषयों की सही जानकारी डिजिटल पैनल के माधयम से ली जा सकती है
जी एम हरियाणा रोडवेज यमुनानगर श्री संजय रावल जी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रयास सराहनीय है और इस प्रकार से जो डिजिटल डिसप्ले लगता गया उससे जनसामान्य को स्कीम की जानकारी सीधे तौर पर मिल सकती है

सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता जरूरी

कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा ने बताया की विभाग की और से दी जा रही सुविधाओं का लाभ योग्य लाभार्थी को मिले और हर बच्चा संरक्षण चक्र में संरक्षित हो इसके लिए जनसमान्य को जागरूक किये जाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार के पेनल स्थापित किये जा रहे है सार्वजनिक स्थानों पर आधुनिक माध्यम से जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है नागरिको से अपील है की बच्चों के संरक्षण में सहयोग करे। इस अवसर पर जिला बाल सरंक्षण इकाई से सरंक्षण अधिकारी प्रीति शर्मा ,सामाजिक कार्यकर्ता गुरप्रीत,आउटरीच वर्कर मुकेश और गौरव ,काउंसलर मुनीश, डाटा एंट्री ऑपरेटर ललिता , रामपाल सेवादार मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Twitter
17:05