अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए जिला यमुनानगर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया
यमुनानगर,1 जनवरी( सच )उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 एचटेट लेवल 1, 2 व 3 का आयोजन 2 व 3 जनवरी 2021 को करवाया जा रहा है। इन परिक्षाओं को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला में बनाए गए 9 परीक्षा केन्द्रों पर अधीक्षकों व डयूटी मैजिस्ट्रेटों की डयूटी लगाई गई है ताकि परीक्षाओं को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके ।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए जिला यमुनानगर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका टेलीफोन न0 01732-237812 व मोबाईल न0 98962-17396 तथा कंट्रोल रूम का इंचार्ज विनोद शेट्टïी को बनाया गया है जिनका मोबाईल न0 94666-36159 व 70153-06839 इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है।