सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम दास गर्ग हुए सेवानिवृत्त
जगाधरी, 30 अक्तूबर(सच की ध्वनि): सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल जगाधरी के प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम दास गर्ग सेवानिवृत्त हुए। बता दें कि उन्होंने सन् 1988 से प्रवक्ता के रूप में विद्यालय में कार्य शुरू किया था। सन् 1995 से 1999 तक वे उप- प्रधानाचार्य के पद पर रहे। इसके पश्चात् सन् 1999 में इन्होंने प्रधानाचार्य के रूप में कार्य भार संभाला। इस प्रकार इन्होंने लगभग 32 वर्षों तक विद्यालय को अपनी सेवाएं दी। विद्यालय अग्रणी रहे ऐसा उनका सदैव प्रयास रहा। उनके कुशल मार्गदर्शन से विद्यालय उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त हुआ और विद्यालय ने दिन दुगुनी, रात चौगुनी उन्नति की है। सकारात्मक सोच के कारण वे सदा दूसरों के लिए प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय बने रहे।
इस उपलक्ष्य में विद्यालय के अध्यापक व अन्य सहायक सदस्यों की ओर से विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से उन्हें एक स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के सभी सदस्यों ने उन्हें नम आंखों से भाव-भीनी विदाई दी।