यमुनानगर

मेहंदी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

यमुनानगर, 30 अक्तूबर(सच की ध्वनि): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को दर्शाया। 27 अक्टूबर को निर्णायक टीम द्वारा इन सभी प्रतिभागियों का परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें यमुनानगर के अभिषेक लूथरा प्रथम, द्वितीय स्थान पर चरखी दादरी की छात्रा कमल सोनी और तीसरे स्थान पर जगाधरी की 8 वीं कक्षा की प्रेरणा रही।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक राजन गुर्जर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ऐसे बहुत से कार्यक्रम करती रहती है, जिससे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को एक मंच मिल सके और वह अपने कार्य के प्रति सजग हो सके। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रिजुल गर्ग ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का यह कार्यक्रम समाज में युवाओं की वास्तविक भूमिका और अपनी प्रतिभा का सदुपयोग करने का मंच प्रदान करती है और उन्हें सामाजिक कार्यों और राष्ट्र कार्यों के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करती है। विजेताओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
Twitter
04:04