सीलिंग प्लान के तहत किये 112 चालान
जिला पुलिस द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने,अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकड़ने व अपराधो की रोकथाम हेतु, तुरंत कार्रवाई के लिए सीलिंग प्लान के तहत जिले मे 40 नाको व 6 चेकिंग पार्टियो ने 678 वाहनो को चेक कर 112 के किए चालान।