यमुनानगर

यमुनानगर(सक्छ की ध्वनि, ब्यूरो)- 14.08.2023
अवैध शराब की 12 बोतल 100 पव्वे बरामद कर, आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा-1 की टीम ने अवैध देसी शराब के 12 बोतल 100 पव्वे बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज केवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति शांति कॉलोनी जगाधरी के पास अवैध शराब के साथ घूम रहा है। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध देसी शराब की 12 बोतल 100 पव्वे सहित गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान संजीव कुमार पुत्र सावन राम वासी उधमगढ़ माजरी के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। नशे को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देश अनुसार लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। यदि कोई नशा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी। वह लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं और नशे के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं।

Twitter
16:11