डी ए वी पुलिस स्कूल में मनाई तीज
डी.ए.वी .पुलिस पब्लिक स्कूल में मनाई गई हरियाली तीज।
शिव पार्वती के अटूट प्रेम का प्रतीक तीज का त्योहार जहाँ, सुहागनों की श्रद्धा विश्वास को दर्शाता है वहीं ईश्वर के प्रति हमारी भक्ति को भी बढाता है। ईश्वर हमारे कष्टों को दूर कर हमें आशीर्वाद देंगे इसी विश्वास के साथ तीज के दिन व्रत उपवास किया जाता है। डी ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में तीज के त्योहार को छात्रो के साथ-साथ अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी धूमधाम से मनाया। नौवीं व दसवीं कक्षा की छात्राओं के बीच अध्यापिका संगीता शर्मा के नेतृत्व में मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कक्षा दसवीं की अकांक्षा प्रथम, नौवी कक्षा की अनामिका द्वितीय रितिका तृतीय तथा कशिश को संतावना पुरस्कार दिया गया।
विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं ने नृत्य, गायन एवं कविता प्रस्तुति देकर बेहतरीन तरीके से तीज का त्योहार मनाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा भी इस कार्यक्रम में अध्यापकों संग उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में अध्यापिका कीर्ति अहलावत और राजविंदर कौर द्वारा मंच का संचालन सफलतापूर्वक किया गया।
प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपडा ने कहा कि त्योहार ना सिर्फ हमें अपनी संस्कृति से जोडे रखते है बल्कि एक मौका भी देते है कि हम त्योहारों की खुशी एवं जोश में अपने जीवन की सभी परेशानियों को भूल जाए। प्रधानाचार्य ने मेहंदी, प्रतियोगिता से विजयी रही छात्राओं को बधाई देते हुए सभी को तीज के त्यौहार की शुभकामनाएं दी।