यमुनानगर

पपला प्रधान व सुभाष बने नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के इकाई सचिव

पपला प्रधान व सुभाष बने नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के इकाई सचिव

यमुनानगर-20 सितंबर।नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा इकाई यमुनानगर ब्लॉक का त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सांगठिनक सम्मेलन नगर निगम कार्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।सम्मेलन की अध्यक्षता जिला प्रधान प्रवेश परोचा ने की व मंच का संचालन जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने किया।सबसे पहले सभी सदस्यों ने दिवंगत पूर्व इकाई कैशियर गुलजार अहमद को खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।चुनाव का उद्घाटन भाषण मुख्य एसकेएस जिला प्रधान महिपाल सौदे ने किया।सम्मेलन में बीते 3 वर्ष की सांगठनिक रिपोर्ट व वित्त रिपोर्ट इकाई सचिव प्रवेश परोचा ने रखी।जिसे सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया।राज्य कमेटी की तरफ से उपस्थित चुनाव प्रवेक्षक के तौर पर
महासचिव माँगे राम,तिगरा,राज्य सचिव शारदा,राज्य उपप्रधान वीरभान,करनाल जिला सचिव इंद्रजीत,सदस्य राम सिंह की देखरेख में सर्वसम्मति से नई 31 सदस्यीय इकाई कमेटी का गठन किया गया।सम्मेलन में चुनी गई नव निर्वाचित ब्लॉक कमेटी को पद एवं गोपनीयता की शपथ महासचिव माँगे राम तिगरा ने दिलवाई।जिसमें इकाई प्रधान पपला,वरिष्ठ उपप्रधान बलदीप तुम्बी, कैशियर रमेश कुमार,सचिव सुभाष, सहसचिव संजीत कुमार,उप प्रधान रमन,सन्नी,जनक राज कार्यालय सचिव सोरण डिलोड,मुख्य संगठनकर्ता राजाराम,संगठनकर्ता सुरेश कुमार,प्रेस सचिव मोहन,सुनील,श्री चंद,सुनील सौदा,प्रचार सचिव दीपांशु,जीतो देवी,अनीता,पारुल ऑडिटर अग्निशमन से विजेंदर,संगठन सचिव श्यामलाल,सलाहकार राजकुमार धारीवाल,प्रवेश परोचा, राजकुमार ससोली व कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर संजय, अनिल,चरणजीत, ज्योति,कमलेश,संजय,
अमित,संजीव को मनोनीत किया गया
नव निर्वाचित इकाई कमेटी ने अपने संबोधन में बताया कि नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आगामी जो भी प्रोग्राम आएंगे उनमें बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी दिखाएंगे और अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने,पुरानी पेंशन नीति बहाल करने,कौशल निगम कर्मचारियों को पे-रोल पर लेकर 58 साल तक रोजगार सुरक्षा की गारंटी देने,वेतन विसंगतियों को दूर करने आदि माँगो को लेकर 23 सितंबर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना लगाकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मौके पर उपस्थित एसकेएस जिला प्रधान महिपाल सौदे व ब्लॉक उपप्रधान रिंकु कुमार ने नव निर्वाचित इकाई कार्यकारिणी को क्रांतिकारी मुबारकबाद दी।

Twitter