माह जुलाई 2022 गांव मंधार वासी हरप्रीत के घर पर अंधाधुध फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक 18/19-07-2022 की रात्री गांव मंधार थाना छप्पर में हरप्रीत के घर पर अंधाधुध फायरिंग करने वाला आरोपी हर्षदीप सिंह उर्फ अमन पुत्र जसबीर वासी गाँव रुकडी थाना मुलाना को अपराध शाखा-2 द्वारा जिला करनाल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया हैं। जिसको कोर्ट में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था ।
जिसकी गहनता से पुछताछ पर सामने आया कि यह हमला उसने अपने अन्य साथी करणदीप वासी डुलयानी के साथ मिलकर अपनी बुआ के लडके दिलप्रीत उर्फ बाबू वासी बाल छप्पर जो USA में रहता हैं,के कहने पर किया था। बाबू बाल छप्पर वा आस पास के गांवों में पंचायत चुनाव में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था। जिसके तहत ही उसने यह फायरिंग करवाई थी। आरोपी से पुछताछ में पता चला कि उसने करणदीप के साथ मिलकर ही आरोपी बाबू के कहने पर ही दिनांक 07-01-22 को बाल छप्पर में एक दुकान पर फायरिंग की थी । इसके अतिरिक्त भी उसने चेतन्य एकादमी लाडवा वा असंध में भी दुकान पर फायरिंग की थी। जिसमे वह गिऱफ्तार हो चुके हैं। दुर्गा गार्डन में वर्कशॉप पर हुई फायरिंग में गिरफ्तार आरोपी बलजिन्द्र वासी मिल्क सुखी को में अवैध हथियार आरोपी हर्षदीप सिंह उर्फ अमन द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। आरोपी को अन्य बकाया मुकदमों में भी नियमानुसार गिरफ्तार किया जावेगा।