यमुनानगर

सफाई कर्मचारी कल 26 जून को निगम के मुख्य लेखा अधिकारी कार्यालय का करेंगे घेराव-पपला

सफाई कर्मचारी कल 26 जून को निगम के मुख्य लेखा अधिकारी कार्यालय का करेंगे घेराव-पपला

यमुनानगर-25 जून।नगर निगम यमुनानगर व जगाधरी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने समान काम समान वेतन के एरियर के भुगतान करने,गेंहू का एडवांस देने,पे-रोल कर्मचारियों को 2019 की एलटीसी देने व अन्य लंबित माँगो को लेकर निगम कार्यालय में दूसरे दिन अपने धरना प्रदर्शन को जारी रखा। इसकी अध्यक्षता इकाई प्रधान पपला ने की व मंच संचालन सह सचिव रमेश कुमार ने किया। इस दौरान कर्मचारियों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर महासचिव माँगे राम तिगरा व जिला प्रधान प्रवेश परोचा ने जानकारी साँझा करते हुए कहा कि निगम अधिकारी कर्मचारियों की लंबित माँगो के ऊपर बात नही करना चाहते लेकिन हम ये आंदोलन जब ही समाप्त करेंगे जब हमारी तमाम माँगे मान ली जाएगी। संघ नेताओ ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कल 26 जून को कार्यालय खुलते ही निगम प्रशासन यूनियन के साथ बात नही करता तो दोनों इकाइयों के सफाई कर्मचारी व दमकल कर्मचारी नगर निगम के मुख्य लेखा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करेंगे। अगर फिर भी कोई सुनवाई नही होती तो आगे कोई बडे आंदोलन की जल्द घोषणा की जाएंगी। जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा निगम प्रशासन की होगी।
इस मौके पर उपप्रधान बलदीप,कार्यालय सचिव रमन,कोषाध्यक्ष गुलजार अहमद,सोरण दलोर,जीतो कमलेश,जगाधरी से श्रीचंद, प्रिंस,मुकेश आदि ने भी सम्बोधित किया।

माँग पत्र
पे-रोल कर्मचारियो को गेंहू का एडवांस देने बारे।

नियमित सफाई कर्मचारियो के मैडीकल बिलो का भुगतान करने बारे।

पे-रोल कर्मचारियो को वर्ष 2019 की एलटीसी देने बारे।

वरिष्ठता के आधार पर सफाई दरोगा पदोन्नत करने बारे।

ग्रामीण, चौकीदारो को पंचवर्षीय साईकल भत्ता, लाठी, बैटरी, सीटी व वर्दी देने बारे।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो को ग्रेच्युटी का लाभ देने बारे ।

सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियो को लीव इन कैशमेट वा ग्रेच्युटी का लाभ समय पर देने बारे।

पे-रोल कर्मचारियो दो जोडे वर्दी, दो जोडे जूते देने बारे ।

कर्मचारियो को बरसातियां देने बारे।

सभी पे-रोल कर्मचारियो को समान काम समान वेतन के ऐरियर का भुगतान करने बारे।

सफाई कर्मचारियो को सफाई करने के उपकरण समय पर उपलब्ध करवाने बारे।

मास्की, माली बेलदारो को एक लीटर सरसो का तेल व चार टिक्की डिटोल साबुन देने बारे।

कर्मचारियों के पहचान पत्र बनाने बारे।

सफाई दरोगाओ को प्रति माह 2000/-रूपये तेल खर्च देने बारे । कैडर के अनुसार कार्य लेने बारे

बेगार प्रथा बन्द करने बारे।

Twitter