अवैध पिस्टल मैगजीन व दो जिंदा कारतूस सहित आरोपी काबू
अवैध पिस्टल मैगजीन व दो जिंदा कारतूस सहित आरोपी काबू
यमुनानगर, 8 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में अवैध असले के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सागर पुत्र दीपक कुमार वासी शांति कॉलोनी थाना शहर जगाधरी के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक अवैध पिस्टल लेकर मेन बाजार रादौर रोड से रेलवे फाटक की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर एक टीम गठित की गई इस टीम में एएसआई जसबीर सिंह, मुख्य सिपाही अमित कुमार, सिपाही अमरजीत, सिपाही पंकज शामिल थे। इस पुलिस टीम ने रेलवे फाटक यमुनानगर पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़कर भागने लगा। इसको पुलिस पार्टी ने काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सागर पुत्र दीपक कुमार वासी शांति कॉलोनी थाना शहर जगाधरी बताया। जिसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।