यमुनानगर

– राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग की ओर से मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में खेल युक्त-नशा मुक्त हरियाणा के तहत तेजली खेल परिसर में खेल समारोह का आयोजन

यमुनानगर, 29 अगस्त- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग की ओर से मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में खेल युक्त-नशा मुक्त हरियाणा के तहत तेजली खेल परिसर में खेल समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि मेजर ध्यानचंद की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने फुटबॉल खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
समारोह में बोलते हुए विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि आज हमारा युवा नशे की ओर अग्रसर है यदि हमें अपनी युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाना है तो युवाओं का ध्यान खेलों की ओर लगाना होगा। उन्होंने कहा कि खेलो से न केवल हमारा शरीर तंदुरुस्त बनता है बल्कि हम कई प्रकार की बीमारियों से भी बच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व खेल मंत्री ने सभी जिलों में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को खेलों के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है। मेजर ध्यानचंद जिस टीम की ओर से खेलते थे वह टीम अवश्य जितती थी। इसी प्रकार यदि हम बार-बार किसी कार्य के लिए अभ्यास करें तो हम असंभव को संभव बना सकते हैं, यदि हम अपने मन में यह ठान लें की हम जीत हासिल करेंगे तो हमें जीत अवश्य मिलती है और अभ्यास के द्वारा यदि हम अपने अंदर खेलों के गुण विकसित कर लें तो आप निश्चित रूप से खेलों में आगे बढ़ सकते हैं। यदि हम किसी कार्य को मन लगाकर एकाग्रता के साथ करें तो हमें सफलता अवश्य मिलती है।
उन्होंने इस मौके पर सभी खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई कि शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से कार्य करेंगे। हम सभी अपने परिवार और अपने दोस्तों को हर दिन खेल और फिटनेस की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस मौके पर फुटबॉल व हॉकी मैच भी कराए गए। मुख्य अतिथि ने नगराधीश पीयूष गुप्ता व हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भारत भूषण जुयाल को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि हमें खेलों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भारत भूषण जुयाल ने खिलाडिय़ों को अपना संदेश दिया और मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
जिला प्रशासन की ओर से नगराधीश पीयूष गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कहा कि जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से खिलाडिय़ों को अपने जीवन में प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्टï्रीय खेल दिवस का आयोजन 30 व 31 अगस्त को भी किया जाएगा जिसमें खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता, हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भारत भूषण जुयाल, फुटबॉल संघ के महासचिव नरेन्द्र चुग, इंडिया फुटबॉल टीम के खिलाड़ी सुमित पासी, भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व कप्तान मनप्रीत कौर, नरेश कुमार, फुटबॉल कोच सुशील कुमार, हॉकी कोच हरजीत कौर सहित खेल विभाग के सभी प्रशिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।

Twitter