डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में हुई गणित प्रतियोगिता
डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में हुई गणित प्रतियोगिता

यमुनानगर 1 सितंबर-विद्यार्थियों को गणित विषय बहुत ही कठिन लगता है और कई विद्यार्थियों को गणित विषय पढऩे से ही डर लगता है। छात्रों के इसी डर को दूर करने के लिए तथा गणित विषय को अधिक रूचिकर बनाने के लिए डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में कक्षा पहली से दसवीं तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यापक होशियार सिंह,राहुल तथा अध्यापिका निशा,सोनिया एंव अंजू के नेतृत्व में मैथ्स क्वीज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों से अंक पहेलियां,पहाड़े,वर्ग के फार्मूले,ज्यामिति एंव त्रिकोणमितीय,आयतन एवं परिमाप आदि पर प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता इंटर हाउस थी जिसमें पहली कक्षा से सुभाष चंद्र हाउस,दूसरी कक्षा से सरदार पटेल हाउस,कक्षा तीसरी एवं चौथी से शिवाजी हाउस,कक्षा पांचवी एवं छठी से शिवाजी हाउस,कक्षा सातवीं एवं आठवीं से शिवाजी हाउस, कक्षा नौवी एवं दसवीं से भगत सिंह हाउस विजयी रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने कहा कि गणित विषय में बच्चों की रूचि बढ़ाने एवं विषय के प्रति छात्रों के डर को खत्म करने के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताएं सहायक सिद्ध होती है। प्रधानाचार्य ने विजयी रहे विद्यार्थियों एवं हाउस को बधाई देते हुए कहा कि दूसरे बच्चे भी निरंतर अभ्यास द्वारा विषय को आसानी से समझ सकते है तथा गणित की परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। इसके लिए विद्यालय के अध्यापक सदैव छात्रों की सहायता एवं मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहते है।