गुरु नानक खालसा कॉलेज के मीनाक्षी कांत का राष्ट्रीय साहसिक शिविर के लिए चयन
गुरु नानक खालसा कॉलेज के मीनाक्षी कांत का राष्ट्रीय साहसिक शिविर के लिए चयन
गुरु नानक खालसा कॉलेज के बीपीएड अंतिम वर्ष के छात्र मीनाक्षी कांत का चयन एनएसएस के पुरुष राष्ट्रीय साहसिक शिविर के लिए हुआ है । यह जानकारी देते हुए काॅलेज प्राचार्य डॉ (मेजर) हरिन्दर सिंह कंग ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के क्षेत्रीय निदेशालय,नई दिल्ली के द्वारा जारी सूची के अनुसार 12 से 21सितम्बर तक हिमाचल प्रदेश के एबीवीआईएमएस,मनाली,सोलांग मे राष्ट्रीय एनएसएस एडवेंचर कैंप का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि कैंप मे देश भर के विभिन्न राज्यों के 10 पुरुष और 10 महिला एन एसएस स्वयं सेवकों का चयन किया गया है जो कि 10 दिनों तक साहसिक प्रशिक्षण हासिल करेंगे ।डाॅ (मेजर) कंग ने यह भी बताया कि कि पुरुष वर्ग मे काॅलेज के होनहार और प्रतिभाशाली विद्यार्थी मीनाक्षी कांत का चयन 10 प्रतिभागियों मे से पहले स्थान पर हुआ है जोकि काॅलेज के लिए और भी महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।मीनाक्षी कांत ने अपने इस प्रतिष्ठित चयन का श्रेय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर,प्राचार्य डॉ (मेजर) हरिन्दर सिंह कंग,एनएसएस अधिकारी डाॅ कैथरीन मसीह,डाॅ संजय विज और डाॅ विनय चंदेल को देते हुए कहा है कि भविष्य मे वह साहसिक अभियानों मे भाग लेकर तथा शानदार प्रदर्शन करते हुए काॅलेज,ज़िला,प्रदेश और देश का नाम रौशन करना चाहता है ।शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्षा डॉ अमृता प्रीतम,डाॅ बोथराज,डाॅ रंजीत सिंह,डाॅ प्रवीण कुमार,डाॅ जोशप्रीत सिंह,डाॅ राजेश भारद्वाज व अन्य शिक्षकों ने विभाग के विद्यार्थी मीनाक्षी कांत के चयन पर बधाई और शुभकामनाएं दिया है।