मेयर व विधायक ने किया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश सपरा का अभिनंदन
मेयर व विधायक ने किया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश सपरा का अभिनंदन
-सपरा के सम्मान में मेयर हाउस में आयोजित किया गया अभिनंदन समारोह, सोशल डिस्टेंस का रखा गया पूरा ध्यान
यमुनानगर, 22 अगस्त (सच की ध्वनि)- भाजपा के नवनियुक्त जिला प्रधान राजेश सपरा के सम्मान में शनिवार को मेयर हाउस में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चैहान व अन्य भाजपा नेताओं जिला अध्यक्ष सपरा को पुष्प गुच्छ देकर व फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।
मेयर मदन चैहान ने कहा कि संगठन के प्रति निष्ठा और अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत ही राजेश सपरा को भाजपा की जिला की कमान सौंपी गई है। लंबे समय से वह पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे। उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी अनेक बुलंदियों छुएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसा एक संगठन है जो बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को उसके संगठन के प्रति निष्ठा एवं एवं ईमानदारी को देखते हुए किसी भी संगठन में ऊंचे पद पर पहुंचा सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भी इसका एक जीता जागता उदाहरण है और भाजपा जिला यमुनानगर का सौभाग्य है एक कर्मठ निष्ठावान ईमानदार कार्यकर्ता जो बूथ स्तर से पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है, उसे जिला अध्यक्ष के पद से नवाजा है। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि राजेश सपरा ने शुरू से ही पार्टी के प्रचार प्रसार में अहम योगदान दिया। इसी के चलते उन्हें जिले के महत्वपूर्ण पद पर सुशोभित किया गया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जो जिम्मेदारी राजेश सपरा को मिली है उसे वह पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएंगे।
नवनियुक्त जिला प्रधान राजेश सपरा ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गये दायित्व को वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे और संगठन को एक सूत्र में बांध कर चलेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के हर कार्य में कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। मौके पर प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण, मंडल अध्यक्ष विभोर पाहुजा, नीरज गुप्ता, कृष्ण सिंगला, कुलदीप दुग्गल, मीडिया प्रभारी बांके अरोड़ा, पार्षद रानी कालड़ा, संजीव, संजय राणा, संकेत प्रकाश, ओमपाल, वेद पप्पी जंगशेर सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।