जिला यमुनानगर के 2 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त
जिला यमुनानगर के 2 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त
यमुनानगर, 22 अगस्त (सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही संबंधित क्षेत्र एवं काॅलोनी से कंटेनमेंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 8 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया हैं। उपायुक्त ने बताया कि विश्वकर्मा मोहल्ला नजदीक ओपी जिंदल पार्क व खण्ड बिलासपुर का गांव फतेहगढ़ तुंबी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से 31 जुलाई व 3 अगस्त 2020 को डिस्चार्ज किया गया था और तबसे अब तक इन क्षेत्रो में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अतः इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है और इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन से भी हटाया गया है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है।