पांसरा रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइनों को पार करते समय पैसेंजर ट्रेन की चपेट में एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
पांसरा रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइनों को पार करते समय पैसेंजर ट्रेन की चपेट में एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नागरिक अस्पताल में लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त के 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुईं है। राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राकेश कुमार व बोधराज ने बताया कि कल दोपहर बाद कलानौर रेलवे स्टेशन की मेमो के माध्यम से सूचना मिली थी कि अंबाला से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से एक व्यक्ति पांसरा रेलवे फाटक के नजदीक लाइनों को पार करते हुए चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के द्वारा नागरिक अस्पताल में लाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। शव को शिनाख्त के 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के करीब है। उसके शरीर पर लाल रंग का टी शर्ट और मेहंदी रंग का लोअर पहना हुआ है। उसके बाएं हाथ पर बने दिल के निशान पर अंग्रेजी में सुजीत लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस अज्ञात शव की पहचान करने में जुटी हुई है।