यमुनानगर

अवैध हथियार सहित आरोपी काबू

यमुनानगर, 27 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी प्रबन्धक थाना चैकी प्रभारियों, सीआईए स्टाफ, एंटी व्हीकल थेफट सैल, पीओ स्टॉफ, डिटेक्टिव यूनिट को उद्घोषित अपराधियांे, अवैध शराब तस्करों व अवैध हथियार रखने वालो को गिरफ्तार करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हुए है। इसी कड़ी में थाना छप्पर पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। आरोपी को पेश अदालत किया जो माननीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए एएसआई चुन्नी लाल के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दामला रोड एक युवक को काबू किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई। आरोपी की पहचान बिहार निवासी नितेश पांडे उर्फ बम-बम पुत्र संतोष पांडे के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना छप्पर मे आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया आरोपी को अदालत किया गया जो आरोपी को माननीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा।

Twitter
12:12