चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर चुराई नकदी व आभूषण
यमुनानगर, 28 अगस्त (सच की ध्वनि)- बूडिया थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से चोरों ने दो घरों के ताले तोड़़कर नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार तेलीयान मोहल्ला बूडिया निवासी विनोद सैनी ने बताया कि मोहल्ले में ही उसका पुराना घर है। चोरों ने पुराने घर का ताला तोड़़कर चांदी के आभूषण व कपड़े चोरी कर लिए। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 70 हजार रुपये है। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
उधर, गांव फतेहगढ़ निवासी अमीचंद ने बताया कि चोरों ने उसके घर में घुसकर 15 हजार रुपये तथा सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। उसने बताया कि चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब 65 हजार रुपये है। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।