यमुनानगर

बार-बार नियमावली बदलने से व्यापारी असमंजस में, सरकार अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करेंः मित्तल

-जिला उपायुक्त को सीएम के नाम ज्ञापन सौंप, सप्ताह भर दुकानें खोलनेे देने की मांग की
यमुनानगर, 28 अगस्त (सच की ध्वनि)- उद्योग व्यापार मण्डल हरियाणा का शिष्टमण्डल समाजसेवी व प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्त्तल के नेतृत्व में जिला उपायुक्त मुकुल कुमार से मिला। इस मौके पर जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि दुकानें खोलने को लेकर बार-बार नियमावली में हो रहे बदलाव से दुकानदार असमंजस में है। सरकार अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करें और दुकानदारों को सप्ताह के सभी दिन दुकानंे खोलने देने की परिमशन प्रदान करें। व्यापारियों को सप्ताह भर काम करने दिया जाए। इस मौक पर संजय मित्त्तल, राजेन्द्र बजाज, दीपक कपूर, अभिराज राणा, आशिष मित्तल, संदीप गांधी, शुभम कककड़, अनिल अरोडा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

 

Twitter