यमुनानगर

जिले में चोरों ने 5 स्थानों को निशाना बनाकर चुराया लाखों रुपए का सामान, केस दर्ज 

यमुनानगर, 1 सितम्बर(सच की ध्वनि)- जिले में चोरों ने अलग-अलग पांच स्थानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने सभी मामलों की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पहला मामला- किशनपुरा माजरा निवासी विनोद कुमार ने बुढ़िया पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गया था। जब वह वापस लौटे तो घर का लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर से 4 हजार रुपये की नगदी तथा सोने व चांदी के आभूषण गायब मिले। चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब 80 हजार रुपये है।
दूसरा मामला- गांव जयरामपुर निवासी शाहिदान बताया कि रात को वह खाना खाकर परिवार के साथ घर पर सो गई थी। रात को चोरों ने उनके घर में घुसकर घर से 20 हजार रुपये तथा सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब 60 हजार रुपये है। जब वह सुबह उठे तो उन्हें घर में सामान बिखरा मिला। जांच करने पर घर से सामान गायब मिला।
तीसरा मामला- पटरी मोहल्ला जगाधरी निवासी कस्तूरी लाल ने बताया कि उसकी चनेटी रोड स्थित ग्रीन विहार कॉलोनी में बर्तन की फैक्ट्री है। चोरों ने उनकी फैक्ट्री का ताला तोड़कर वहां से 9 क्विंटल स्टील पत्तियां चोरी कर ली। जिसकी कीमत करीब  90 हजार रुपये है । उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
चौथा मामला- चांदपुर निवासी सुमित कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को वह परिवार के साथ किसी काम से बाहर गया था। शाम को जब वापिस लौटे तो घर का लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर से 40 हजार रुपये की नगदी, गैस सिलेंडर व अन्य सामान गायब मिला। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पांचवां मामला- जिला करनाल के गांव उमरपुर निवासी मीना देवी ने बताया कि वह बिजली बोर्ड छछरौली में बने क्वार्टर में रहते हैं। चोरों ने रात को उनके क्वार्टर में घुसकर 32 हजार रुपये तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी हुए अन्य सामान की कीमत करीब 40 हज़ार रुपये है। उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
Twitter
08:30