बाइक सवार दो युवकों ने महिला से झपटा पर्स
यमुनानगर, 1 सितम्बर(सच की ध्वनि)- जगाधरी स्थित जयंती मेटल के नजदीक बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला का पर्स झपट लिया । पर्स में 5 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी । जानकारी के अनुसार दुर्गा गार्डन निवासी नीलम रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बाजार में किसी काम से जा रही थी। जब वह जयंती मेटल के नजदीक पहुंची तो पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। आरोपितों ने आते ही उसके हाथ से पर्स झपट लिया और मौके से फरार हो गए। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपित बाइक सवार युवकों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया मगर आरोपित भागने में कामयाब हो गए। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।