यमुनानगर

पॉलिथीन कहर है, धरती पर जहर हैः एडीसी

-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अतिरिक्त उपायुक्त रंजीत कौर के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया

यमुनानगर, 10 सितम्बर (सच की ध्वनि)- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उपायुक्त मुकुल कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत दुसानी में स्वच्छता जागरूकता एवं पॉलीथीन व प्लास्टिक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त रंजीत कौर के नेतृत्व में एवं सरपंच गीता वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सदस्यों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गलियों में लोगों के साथ सामाजिक दूरी रखते हुए स्वच्छता अभियान चला कर नालियों व कुर्डियों से पॉलिथीन व प्लास्टिक इकट्ठा किया गया व ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि पॉलिथीन कहर है, धरती पर जहर है हमें जागरूकता के साथ चलना हैं क्योंकि गंदगी के कारण बहुत सारी बीमारी हो रही है जो हमारे लिए खतरा है। उन्होंने बताया कि एनजीटी के निर्देश की पालना करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाएंगें व सभी ग्रामवासी अपने-अपने गांव में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक समस्त ग्राम पंचायतों मे पोलीथीन-प्लास्टिक इकट्ठा करेंगें तथा उनको खण्ड स्तर पर एक चयनित स्थान पर रखेंगें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण क्षेत्र मे कार्यरत टीम को निर्देश दिये कि प्रत्येक गांव में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें। जिले के सभी लोगों में सन्देश पहुंचाने के लिए मुनादी, गुरूद्वारों, मन्दिरों, मस्जिदों में अनाउंसमेंट के माध्यम से प्रचार करंेगें कि कोई भी व्यक्ति पाॅलीथीन प्लास्टिक को इधर-उधर न फैंक कर उसे ग्राम पंचायत द्वारा किये गये प्रावधान अनुसार ही सुरक्षित व निर्देशों की पालना करें।
इस मौके पर रोहिता, बलिंद्र कटारिया, मुकेश देवी, देवेंद्र, अशोक कुमार, रजनी गोयल, राजेश वर्मा,, स्नेहलता, कृष्णा, ममता, राम रतन, जनेशर रुलधा, सरला, सुनीता, पुनम, कमलेश, विद्या, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Twitter
23:33