एनसीसी कैडेट्स फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वस्थ रहने बारे कर रहे जागरूक
यमुनानगर, 11 सितम्बर(सच की ध्वनि)- गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत एनसीसी केडेट्स द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इस दौरान वे इंडोर व आउटडोर खेलों के जरिए भी लोगों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। एनसीसी अधिकारी गीतू खन्ना ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को 15 अगस्त से 2 अक्तूबर तक देशभर में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत कॉलेज निदेशक डॉ. वरिन्द्र गांधी के दिशा निर्देशन में कॉलेज के कैडेट्स अपने घरों के आस पास रह रहे रिश्तेदारों और लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योग अभ्यास, सोलो रेस, व्यायाम, दौड़, घरेलू कामकाज के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
वे स्वयं गांव की सड़कों पर दौड़ और साइक्लिंग जैसी गतिविधियां आयोजित कर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सबको जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ओपी कौशिक भी समय-समय पर ऑनलाइन माध्यमों से सभी कैडेट्स को दिशा निर्देशन देते रहते हैं। कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल पूनम के आहलूवालिया ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं व आमजन को शारीरिक, मानसिक व सामाजिक स्तर पर स्वस्थ रखकर उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है।