हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
यमुनानगर, 23 सितम्बर (सच की ध्वनि): हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन द्वारा जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समरोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगराधीश भारत भूषण कौशिक ने समारोह में प्रदेश के सभी जाने-अनजाने शहीदों की याद में दीप प्रज्जवलन कर श्रद्घासुमन अर्पित किए।

नगराधीश भारत भूषण कौशिक ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राव तुला राम का जन्म दिवस प्रतिवर्ष हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है और साथ ही इस दिन उन जाने-अनजाने शहीदों को भी नमन किया जाता है। जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने उन वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सदैव याद रखना चाहिए, जिनकी बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन जाने-अनजाने अनगिनत वीर शहीदों को शब्दों के साथ-साथ मन से हमें श्रद्धांजली देनी चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश के नवनिर्माण में भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरक्की के साथ-साथ हमारी संस्कृति का भी वर्तमान समय में हृास हो रहा है और हम सबको चाहिए कि हम अपनी संस्कृति का हृास न होने दें।

उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ देशभक्ती, नैतिकता और शहीदों के जीवन दर्शन का ज्ञान भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति से लेकर देश की आजादी तथा वर्तमान समय तक पड़ौसी देशों के साथ लड़े गए युद्धों और आतकंवादी घटनाओं को रोकने में हरियाणा विशेषकर अम्बाला के वीर सैनिकों के बलिदान भी उल्लेखनीय रहे हैं।

इस मौके पर बिलासपुर के एसडीएम डा. बिनेश कुमार, जिला सैनिक बोर्ड से राम लाल, भूतपूर्व सैनिक हुक्म सिंह चौहान, गोबिन्द सिंह भाटिया, उमेश प्रताप वत्स, रजनीश गुप्ता, खेम लाल सैनी ने राव तुलाराम के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक, उप सिविल सर्जन डा. वागिश गुटैन, डा. रजनीश, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय, खण्ड प्रचार कार्यकर्ता संदीप बत्तरा, सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण व्यवस्थापक आरआर शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।