चाइल्डलाइन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल सुरक्षा व संरक्षण को लेकर किया जागरूक
यमुनानगर, 8 अक्तूबर(सच की ध्वनि): 1098 चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के विभिन्न विषयों को लेकर सरस्वती ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चाइल्डलाइन की निदेशिका डॉ. अंजू बाजपेयी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बच्चों के विषय में समस्यओं को सुना व उनका समाधान करने की कोशिश की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों के साथ हमें सकरात्मक होकर गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत करने की आवश्यकता है। बच्चों को स्वच्छता व स्वास्थ्य दोनों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके पश्चात चाइल्डलाइन के समन्वयक भानू प्रताप ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चाइल्डलाइन की कार्यप्रणाली, बाल अधिकारों व बच्चों के प्रति बढ़ रहे अपराधों, बाल मजदूरी आदि के विषय में जागरूक किया। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर भानू प्रताप ने बताया कि बच्चें बहुत कोमल मन के होते हैं इसलिए हम उनके मन के करीब जाकर ही उनको सुरक्षा के प्रति सजग कर सकते है। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी आंचल त्यागी ने पॉक्सो एक्ट के बारे में व बच्चों की सुरक्षा व देखभाल के संदर्भ में चल रही योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी रेनू चावला ने चाइल्डलाइन के इस प्रयास की सराहना की व साथ ही बच्चों की संमसयाओं के प्रति संवेदनशील बनने व सजग होकर बच्चों की सुरक्षा व देखभाल में सहयोग करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता ज़ाहिर की।इस दौरान चाइल्डलाइन से सुमित, जानकी प्रशाद, आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर,सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।