केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने गंगा उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम का ऑनलाइन किया उद्घाटन
यमुनानगर, 4 नवम्बर(सच की ध्वनि): गंगा उत्सव कार्यक्रम को पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए देश के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग गंगा उत्सव से जुड़ रहे हैं। यह शब्द केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहे।
गंगा उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों के मंत्रियों और राज्यों के प्रमुखों ने वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने ऑनलाइन किया। उन्होंने कहा कि युवा नदियों की स्वच्छता से जुड़ रहे हैं जो कि बहुत ही हर्ष का विषय है। उन्होंने नदियों के महत्व को समझाते हुए इस बात पर जोर दिया कि सरकार को नदी से किसी भी तरह का लाभ नहीं होता, लेकिन देश के लोगों को जरूर होता है इसलिए नदियों के संरक्षण की जरूरत है। उन्होंने नदियों को जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। गंगा उतसव कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोग गंगा उत्सव में शामिल होकर इसका लाभ उठाएंगे व इसे आगे अन्य लोगों के साथ सांझा करेंगे।
नमामि गंगे और जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित किए गए तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम का दूसरा दिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने गंगा सीजन 1 में अपने काम करने के अनुभव को साँझा किया वहीं त्रिचूर ब्रदर्स ने भी अपनी उपस्थिति कार्यक्रम में दर्ज कराई। कार्यक्रम में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि गंगा उत्सव जैसी पहल लोगों को नदी नदियों से जोड़ने में बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमारी जनता को गंगा के संरक्षण संबंधी संबंधों की दिशा में पूर्ण रूप से समर्पित होने की जरूरत है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी मां गंगा की भव्यता और महिमा को उसी तरीके से जान सके जैसे कि हमारे पूर्वज जानते थे।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथाकार नीलेश मिश्रा ने बताया कि मां गंगा पर आधारित कहानी की परिस्थिति ऐसी है कि जैसे मानो वह सामने ही हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का समापन कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में होगा उनके साथ कैलाश खेर की परफॉर्मेंस के साथ ही कई अन्य बड़ी योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा।
केन्द्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने बताया कि देश भर के कई अन्य जिलों में भी गंगा उत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में पौधारोपण अभियान, ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है, जबकि वाराणसी में वाक विद गंगा और गंगा सफाई अभियान और गंगा शपथ का आयोजन किया गया है।