यमुनानगर

जिला यमुनानगर के 28 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त

यमुनानगर, 5 नवम्बर(सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही सम्बंधित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमेंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 28 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 237 सेक्टर-15 हुड्डा जगाधरी, 9 बीएन रेलवे पुलिस सिक्योरिटी फोर्स, 9 बीएन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, 1725 सेक्टर-17, भम्भोली मुस्तफाबाद, 9 बीएन आरपीएसएफ, गणेश कालोनी जितेंद्र अस्पताल के सामने, 114-115 मधु कालोनी यमुनानगर, 179 विश्वकर्मा कालोनी, 1067 ब्राह्मण कालोनी जगाधरी, बिलासपुर, सैनी मोहल्ला बिलासपुर, 16 कृष्णा नगर कालोनी, 51 सरस्वती कालोनी, 229 आईटीआई रोड हरबंसपुरा, 310 सुभाष नगर यमुनानगर, 343 कृष्णा नगर कालोनी, गांव आहलुवाला जगाधरी, गली नंबर-2 गुलाबनगर जगाधरी, गोबिंदपुरी, गांव जरौदी, लक्ष्मी नगर यमुनानगर, गांव ममीदी, गांव मामली ब्लॉक छछरौली तथा सबलपुर सरस्वती नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अत: इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है और इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन से भी हटाया गया है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है।
Twitter
20:23