यमुनानगर

आत्मबल देने वाले वीर हनुमान – भट्टी

कुरुक्षेत्र,प्रसिद्ध दु:खभंजन मंदिर में माघ मास के मंगलवार को हवन यज्ञ किया गया। जिसमें वीर बजरंगी के भक्तों ने सबकी सुख-शांति के लिए पूर्ण आहूति डाली और सामाजिक दूरी बनाकर साप्ताहिक सत्संग किया गया तथा पूजा-अर्चना की व वीर बजरंगी को सिंदूर व फूलों से सजाया गया। बजरंगी सरदार कुलवंत सिंह भट्टी ने कहा कि वीर बजरंगी का जो भी पूजन करता है व उनकी भक्ति में रमता है उसे वीर हनुमान आत्मबल देने वाले हैं। इस अवसर पर ज्ञान चंद पराशर, एचके पाल, कुलवंत सिंह भट्टी, नरेन्द्र संधू, मनजीत कुमार, मुकेश गुप्ता, तिलकराज धमीजा, दर्शन पुरी, डॉ सत्यनारायण शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, श्याम बारना, बलजीत सैनी आदि श्रद्धालु प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

Twitter