नेहरु युवा केन्द्र में आज़ादी के सुवर्ण महोत्सव कार्यक्रम के भाग रूप दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 12 मार्च( )- नेहरु युवा केन्द्र में आज़ादी के सुवर्ण महोत्सव कार्यक्रम के भाग रूप दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह तेजली खेल परिसर से साइकल रैली निकल कर की गई। इस कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी श्री प्रितेश कुमार झवेरी एवं जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी तथा दोनों कार्यालयों के कर्मचारी मुख्यरूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त नेहरु युवा केन्द्र द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन कपालमोचन (बिलासपुर) में ग्रामीण युवा विकास मंडल – कोटडा खास के सहयोग से किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी प्रितेश कुमार झवेरी द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन युवा मंडल के अध्यक्ष अक्षय कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतन्त्र सेनानियो की प्रतिमाओ को फूलमाला अर्पण कर दीपज्योत जलाकर की गई। कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलिंदर कटारिया, तकनिकी सहायक भूपेंदर सिंह, स्वास्थ्य विभाग से राजबीर सिंह (ब्लॉक समन्वयक),बी.आर.पी. सुखविंदर सिंह, प्रिंसिपल आईटीआई कपाल मोचन तथा ब्लॉक समन्वयक प्रदीप उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में युवाओ को कौशल विकास, स्वास्थ्य और स्वच्छता से लेकर सर्वंगी युवा विकास सम्बंधित व्याख्यान प्रबंधन किया गया और साथ ही नेहरु युवा केन्द्र द्वारा चल रहे कैच दी रेन कैंपेन, कोविड-19 कैंपेन तथा अन्य सरकारी योजनाओ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का अंत आज़ादी के सुवर्ण महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में पदयात्रा निकल कर किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्री युवा स्वयंसेवक दिनेश कुमार, आरती, अनीता, रोहित, शशि , प्रीति रानी तथा अन्य युवा स्वयंसेवक तथा युवा मंडलों के सदस्यों ने भाग लिया।