यमुनानगर

कोरोना से जंग लड़ रहे सफाई कर्मियों को सीनियर डिप्टी मेयर व कमिश्नर ने बांटे मास्क व किट

यमुनानगर, 23 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- कोरोना महामारी के संकट काल में अपने कर्तव्य पर अडिग रहकर कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ रहे सफाई कर्मचारियों को शुक्रवार को सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा उर्फ पिन्नी, कमिश्नर धर्मवीर सिंह (आईएएस), उप निगम आयुक्त अशोक कुमार व सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा ने स्पेशल किट देकर सम्मानित किया। किट में मास्क, सेनिटाइजर, रेन कोट और ग्लब्स है। निगम की ओर से सभी नियमित व अनुबंध पर लगे सफाई कर्मचारियों को यह किट दी जाएगी।
सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी जहां शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में कार्यरत है। वहीं, शहर के सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइज कर रहे हैं। इसके अलावा कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत होने पर उसके शव का अंतिम संस्कार करने का जिम्मा भी इन्हीं के हाथ में है। ऐसे में सफाई कर्मचारी हर समय कोरोना के खतरे के बीच रहकर शहरवासियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। इन सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर ही निगम की ओर से सभी सफाई कर्मचारियों को किट दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे असली कोरोना योद्धा है। जो अपनी जान को जोखिम में डालकर शहर की सुंदरता व सुरक्षा बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
Twitter