शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 53वें दिन रहा जारी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुँचकर बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को समर्थन दिया
यमुनानगर, 6 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव सम्बंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार 53वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में चार अध्यापकों संजीव कुमार, सुखबीर कुमार, प्रभात, सुंदर लाल को माला पहनाकर बैठाते हुए की गई। आज आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की राज्य प्रधान कुंज भट्ट की अध्यक्षता में भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुँचकर बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों का समर्थन दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके पश्चात संयोजक संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान राकेश धनखड़ ने बताया कि सरकार ने इन अध्यापकों की लिखित परीक्षा की तारीख 23 अगस्त 2020 रखी गई है जो कि सरकार की राजनीतिक द्वेष की मंशा को दर्शाती है, जबकि इस समय सभी स्कूल व कॉलेज बंद है। सभी लिखित परीक्षाएं स्थगित हो चुकी है, केवल यही एक परीक्षा रखी गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार अपनी हठधर्मिता व राजनीतिक द्वेष की भावना को छोड़ इन निर्दोष पीटीआई अध्यापकों को क्योंकि इस महामारी के बीच सड़कों पर मारे मारे घूम रहे हैं इनको बचाने का कार्य करें। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान महिपाल सोढे, आंगनबाड़ी वर्कर संगठन जिला उप प्रधान विजय शर्मा, जिला सचिव रीटा कटयाल, कमलेश उप प्रधान कमलेश, रोशन काम्बोज, बृजपाल, उषा रानी, सुनीता रानी ऐन शरीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा विशेष रूप से मौजूद रहे।



