‘‘दी महाराणा प्रताप युवा संगठन, मारवा खुर्द (रजि0)’’ द्वारा महाराणा प्रताप ग्रीन पार्क, मारवा खुर्द, जिला यमुनानगर में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की 483वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन
‘दी महाराणा प्रताप युवा संगठन, मारवा खुर्द (रजि0)’’ द्वारा महाराणा प्रताप ग्रीन पार्क, मारवा खुर्द, जिला यमुनानगर में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की 483वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के सदस्यों सहित सर्वसमाज के लोग सम्मलित हुए और महाराणा प्रताप जी की जयंती को बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा महाराणा प्रताप जी के चरणों में पुष्पांजली अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया और ध्वजा रोहण किया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम में पहुंचने वाले व मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को लड्डू व मटर प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया।
संगठन के प्रधान तरसेम राणा उर्फ पप्पन फौजी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और बताया कि इस पार्क में ‘‘दी महाराणा प्रताप युवा संगठन मारवा खुर्द’’ द्वारा पिछले वर्ष 9 मई 2022 को महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा की स्थापना संगठन के सदस्यों से व कुछ अन्य लोगों से सहयोग राशि प्राप्त कर की गई थी जिसका आज प्रथम स्थापना दिवस भी है और सभी ग्रामवासियों को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की 483वीं जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मनदीप राणा उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र कुमार चौहान सचिव, शुशांत राणा सह-सचिव, कुलदीप सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, मनोज राणा, सुनील उर्फ रिंकू फौजी, डिम्पल राणा, अजय राणा फौजी, राणा कुशलपाल सिंह नंबरदार, राणा ओम प्रकाश, सुरेश पाल फौजी, स. बलजीत सिंह, कपिल राणा, सुभाष धीमान, दिशांत राणा, प्रिंस, गगन, दीपक राणा, गौरी राणा, अभिषेक आदि अन्य सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।