विश्व हिन्दू परिषद ने धूमधाम से मनाया श्री राम मंदिर भूमि पूजन दिवस
विश्व हिन्दू परिषद ने धूमधाम से मनाया श्री राम मंदिर भूमि पूजन दिवस
मंदिरों, गुरुद्वारों के साथ-साथ जामा मस्जिद को भी सजाया
यमुनानगर, 6 अगस्त (सच की ध्वनि)- विश्व हिन्दू परिषद खंड छछरौली द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन पर गाँव छछरौली में सभी मंदिरों, सभी गुरुद्वारों के साथ-साथ जामा मस्जिद को भी सजाया गया।
विश्व हिन्दू परिषद छछरौली प्रखंड अध्यक्ष योगेश व समाजसेवी प्रदीप ने बताया कि छछरौली पोस्ट आफिस रोड़ पर मंदिर, गुरूद्वारा व जामा मस्जिद एक साथ एक लाईन में एक दूसरे के साथ सटे हुए है। यहाँ सभी धार्मिक जगहों पर रोशनी करके आपसी भाईचारा व सदभावना का संदेश दिया गया। सब कुछ जगमग चारों और उजियारा, ऐसा अनूठा प्यार सदभाव गाँव छछरौली में हमेशा से रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरी छछरौली अयोध्या नगरी की तरह जगमगा उठी। यहां दिनभर श्री राम स्तुति, राम नाम जाप व हवन का माहौल रहा, किसी मन्दिर में श्री राम चरित मानस पाठ, कहीं हवन, कहीं सुंदरकांड, कहीं श्री राम नाम जाप, कहीं श्री राम चैपाइयां गाई जा रही थी। शाम होते-होते सभी मंदिरों में दीपमाला की गई। पोस्ट आफिस रोड़ पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर जो की पहले चुटकियों वाला प्राचीन मंदिर के नाम से पूरे इलाके में जाना जाता है ,वहाँ पर तो 492 वर्षों की तपस्या के कारण 492 दीपकों से मंदिर परिसर सजाया गया व रोशनी की गई। इस मौके पर प्रदीप, योगेश, सुनील, विशाल, सूर्यांश, मोहित, दीपांशु, कपिल मनीष, कंवलजीत सिंह, गुलजार, मामुदीन, जाकिर, दलजीत सिंह, हरदीप सिंह व गुलशन अरोड़ा का विशेष योगदान रहा।