यमुनानगर

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

-ऋषि गोयल निदेशक प्रारंभ झज्जर को एससीईआरटी हरियाणा के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देने के विरोध में और इस आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

यमुनानगर, 5 अगस्त (सच की ध्वनि)ः हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ ने ऋषि गोयल निदेशक प्रारंभ झज्जर को एससीईआरटी हरियाणा के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देने के विरोध में और इस आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजा। जिला प्रधान राकेश धनखड़ ने बताया कि सरकार कभी कोर्ट के नाम पर तो कभी महामारी के नाम पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दूसरी ओर सभी नियमों को ताक पर रखकर अयोग्य व्यक्ति को बहुत ही जिम्मेदारी का पद सौंप रही है जोकि बहुत ही निंदनीय है। ऋषि गोयल जो प्रारंभ के प्राचार्य के पद के लिए भी न्यूनतम अनिवार्य योग्यता नहीं रखते उनको प्रारंभ के निदेशक के पद पर नियुक्त ही नहीं किया बल्कि उनको एससीईआरटी हरियाणा के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी दें दिया जाता है जोकि बहुत ही निंदनीय है। संगठन मांग करता है कि इनकी एससीआरटी हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। वरना इसके लिए अध्यापक संघ आंदोलन के लिए मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जिला सचिव जगपाल सिंह ने कहा कि हरियाणा में 90 हजार के लगभग एचटेट पास युवा नौकरी की बाट देख रहे हैं, एचटेट की वैधता समाप्त हो रही है सरकार हजारों खाली पड़े पदों पर भर्ती ना निकालकर इन युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है तथा जो भर्तियां निकली हुई हैं उनको भी किसी ना किसी कारण से रोका हुआ है हम सरकार से अपील करते हैं कि एक तो एचटेट की वैधता लाइफ टाइम की जाए और जल्दी से जल्दी जेबीटी व अन्य खाली पड़े पदों पर भर्तियां निकाली जाए और रुकी हुई भर्तियों को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। मौके पर राम नरेश, प्रीतम बालियान, वीरेंद्र शर्मा, यशपाल चमरोड़ी, दिनेश तंवर, संजय कांबोज, सुशील कुमार, ओम प्रकाश, जोगिंदर ढांडा, अमरीक सिंह और सैंकड़ों अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

Twitter