यमुनानगर

सेठ जय प्रकाश की 108वीं जयंती, उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई

यमुनानगर, 5 सितम्बर(सच की ध्वनि)ः मुकन्द लाल नैशनल काॅलेज में सेठ जय प्रकाश की 108वीं जन्म तिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धन समिति के महासचिव डॉ रमेश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने भाव प्रकट किये। इस अवसर पर डॉ अजय शर्मा ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। डॉ रमेश कुमार ने बताया कि सेठ जय प्रकाश ने अपने पिता सेठ मुकन्द लाल की दिव्य-स्मृति में सन् 1955 में मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज की स्थापना कर इस अंचल में ज्ञान और सेवा का शंखनाद किया था। कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ राहुल खन्ना ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि इस उपलक्ष्य में 5 सितम्बर को हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता था, परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह इस कार्यक्रम को भविष्य में उचित अवसर पर आयोजन के लिये छोड़ दिया गया है। इस अवसर पर कॉलेज के सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Twitter
14:59