यमुनानगर

श्रीराम मंदिर शिलान्यास करोड़ों राम भक्तों की आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीकः रोचक गर्ग 

दीवाली की तरह खुशियां मनाने को अग्रवाल वैश्य सम्मेलन सभा ने बाजारों में बांटी मिठाईयां, झंडे व दीपक 
यमुनानगर, 5 अगस्त (सच की ध्वनि): अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व अग्रवाल वैश्य सम्मेलन सभा के युवा अध्यक्ष एडवोकेट रोचक गर्ग ने सभा के अन्य सदस्यों के साथ रादौर रोड व अन्य बाजारों में भगवा झंडे, दीपक, महाराजा अग्रसेन मंगल पाठ की पुस्तिकाएं व मिठाईयां वितरित की गई, ताकि शहरवासी अपनी स्वेच्छा से अपने घर, बालकनी, फैक्टरी व अपनी दुकानों में झंडे लगा कर व दीपक जलाकर खुशिया मनाएं।
युवा अध्यक्ष रोचक गर्ग ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भगवान श्री राम जन्म भूमि मंदिर के शिलान्यास का यह दिन पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक पल है। यह दिन करोड़ों राम भक्तों की आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक है। हम सभी के लिए गर्व की बात है कि प्रभु श्री राम का जन्म भूमि मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से हुआ। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन जी भागवत सहित कई गणमान्य पुरुषों का सानिध्य प्राप्त हुआ। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों में धर्म के प्रति आस्था का प्रतीक रहेगा। यह सभी भारत वासियों के लिए दीपावली का दिन है। अग्रवाल सम्मेलन सभा के अध्यक्ष कश्मीरी लाल बंसल ने बताया की सभी सूर्यवंशी के लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि राम जन्मभूमि आंदोलन के महानायक अशोक सिंघल के बड़े भाई के सुपुत्र सलिल सिंगल राम मंदिर शिलान्यास पूजन के मुख्य यजमान रहे। इस शुभ घड़ी का हम सबको 500 सालों से इंतजार था। श्री राम मंदिर का निर्माण अपने आप में एक सुखद अनुभूति है।  जिला परिषद चेयरमैन सोहन लाल गोयल ने कहा कि वह यह अक्सर अग्रवाल समाज के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि महाराज अग्रसेन भगवान राम के 39 पीढ़ी के वंशज है। इस अवसर पर देवी मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक व अध्यक्ष कैलाश चंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पवन तायल, सतीश शर्मा, रमन गोयल, विपिन गोयल, अमित अग्रवाल, पवन गोयल, सनी गोयल, प्रमोद बंसल, मोहित बंसल, यदु बंसल, मनोज बंसल आदि  उपस्थित रहे।
Twitter
14:12