हरियाणा की दो बेटियों का एशियन बेसबॉल चैंपियनशिप हेतु चयन – 21 जून से हांगकांग में होने वाली इस स्पर्धा के लिए भारतीय टीम का बनी हिस्सा – एक रोहतक से व दूसरी कैथल से रखती है संबंध
रोहतक, 18 मई। हांगकांग में होने वाली अंतरराष्टीय बीएफए महिला बेसबॉल ऐशियन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय बेसबॉल टीम में हरियाणा से दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें से एक रेणु रोहतक व दूसरी ज्योति कैथल जिले से हैं।
हरियाणा राज्य बेसबॉल संघ के प्रधान श्री धर्मबीर सिंह ने बताया कि भारतीय टीम का चयन ट्रायल 9 मई से 18 मई तक पंजाब के जालंधर शहर स्थित लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में आयोजित किये गये प्रशिक्षण शिविर के दौरान किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम आज हांगकांग के लिए रवाना हो गई। यह चैंपियनशिप 21 मई से 2 जून तक हांगकांग में आयोजित की जायेगी। टीम के साथ कोच हरीश कुमार (पंजाब) और अरविंद कुमार (हरियाणा) भी गये हैं।
सिंह ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।