स्पेशल सेल की टीम ने 3 दिन पहले दुकानों में हुई चोरी की वारदात के आरोपी को किया गिरफ्तार। चोरी की 4 वारदातों को किया खुलासा।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चोरी किया गया सामान वा मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपी ने चोरी की चार वारदातों को कबूल किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर, कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राजेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कांसापुर रोड नजदीक होली मदर स्कूल के पास घूम रहा है। इस सूचना पर उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, राजेश, मुख्य सिपाही कुलदीप, सुखविंदर,राजू की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोके पर जाकर युवक को काबू किया। पूछताछ पर जिसकी पहचान आमिर खान पुत्र यामीन कांसापुर के रूप में हुई। पूछताछ पर आरोपी ने चोरी की चार वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी ने 3 दिन पहले 14 मई को कांसा पुर रोड अशोक विहार कॉलोनी से दवाइयों की दुकान से एक मोबाइल चोरी किया था। उसी दिन आरोपी ने माडर्न कॉलोनी से एक सैलून की दुकान के गल्ले से पैसे चुराने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने 11 मई को कांसापुर रोड से दत्ता क्लीनिक के ताले तोड़कर उसके गल्ले से पैसे चुराए जाने की वारदात को कबूल किया। इसके अलावा 10 मई को धर्मपुरा कॉलोनी से दूध की डेरी का ताला तोड़कर गल्ले से पैसे वा एटीएम वगैरह चुराया था। आरोपी से छीना गया मोबाइल फोन पैसे व अन्य सामान बरामद किया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पर चोरी के पहले भी मामले दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है।