यमुनानगर

कोविड-19 के संक्रमण से बुजुर्गों व बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष सावधानी की है आवश्यकता

-जिला उपायुक्त ने सभी को अपना व्यवहार बदलकर कोरोना पर वार करने के लिए किया प्रेरित

यमुनानगर, 7 अगस्त (सच की ध्वनि)- जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बुजुर्गों व बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष सावधानी की आवश्यकता है। इसके लिए सभी को अपना व्यवहार बदलकर कोरोना पर वार करना होगा, जिससे नोवल कोरोना वायरस रोग (कोविड-19) पर विजय प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, तो अपने बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित रूप से निगरानी करनी चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी एक मूल मंत्र है। इसके साथ-साथ हमें मास्क व सैनीटाईजर को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना है। हाथों को नियमित रूप से साबुन एवं पानी के साथ 20 सैकेंड तक अच्छी प्रकार से धोना चाहिए। इन हिदायतों की पालना करके कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमें सावधानीपूर्वक कोरोना का मुकाबला करना है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। जिला में कोरोना से जितने भी लोग संक्रमित हुए हैं, उनका ईलाज किया जा रहा है तथा अधिकतर मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। दूसरी ओर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स. हरदीप सिंह ने बताया कि सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के क्षेत्रीय अमले द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव बारे व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को निरंतर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। लोगों को जहां इस महत्वपूर्ण विषय बारे जानकारी दी जा रही है वहीं कोरोना संक्रमण के फैलाव को कैसे रोका जा सकता है, इस बारे में भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की पालना करते हुए हम सबको कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना है।

Twitter
22:29