क्राइमक्राइमटॉप न्यूज़यमुनानगरयमुनानगर

यमुनानगर,सच की ध्वनि,18.02.2024
स्पैशल सैल की टीम ने मंदिर से पीतल का घंटा चोरी करने का आरोपी किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला की स्पैशल सैल की टीम ने मंदिर से पीतल का घंटा चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से सामान बरामद कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि चोरी का आरोपी डेहाबस्ती दड़वा में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई उमेश, राजू राणा, कुलदीप, आजाद की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके से जाकर दड़वा निवासी अमन उर्फ पंडित पुत्र रिशिपाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ने चोरी की वारदात का खुल्लासा किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि परवालो निवासी शिव कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह गांव में ही शिव शक्ति आश्रम में पडित का काम करता है। 10 फरवरी को जब वह आश्रम में गया तो उसने देखा कि वहां पर सामान चोरी हो गया है। चोर 25 किलो का पीतल का घंटा चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत बूडिया पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज भी मिली। मामले की जांच स्पैशल सैल की टीम को दी गई। टीम ने कार्यवाही करते हुए दड़वा निवासी अमन उर्फ पंडित को गिरफ्तार किया है।

Twitter
01:06