यमुनानगर

श्री गुरु कृपाऔषधालय,  हरिद्वार के संस्थापक वैध श्री एम आर शर्मा नाड़ी पद्धति द्वारा कर रहे हैं लाखों लोगों का इलाज।

यमुनानगर ,18 नवंबर (सच की ध्वनि ,ब्यूरो) श्री गुरु कृपा औषधालय हरिद्वार के संस्थापक श्री एम आर शर्मा गत कई वर्षों से पूरे भारतवर्ष में नाड़ी वैध के रूप में ख्याति प्राप्त हैं ।देश के हर हिस्से से लोग अपनी भिन्न-भिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज करवाने हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में वैध श्री शर्मा से औषधि वह जांच करवाने के लिए आते हैं ।शर्मा जी प्रति शनिवार में सोमवार को हजारों की संख्या में बाहर से आए मरीजों को देखते हैं व उन्हें आयुर्वेदिक उपचार प्रदान करते हैं ।सच की ध्वनि के मुख्य संपादक राजकुमार मेहता, उप- संपादक संजीव ओबेरॉय और संत राजीव वाही जी यमुनानगर से श्री गुरु कृपा औषधालय हरिद्वार के संस्थापक वैध श्री शर्मा को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए अंग वस्त्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया और वैध जी के इस कार्य के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी। औषधालय में आए अलग-अलग क्षेत्र से मरीज व उनके परिवार जनों से बात करने पर पता चला कि वैध जी को नाड़ी विद्या द्वारा जांच करने के बाद मरीज के बिना कुछ बताए उनकी बीमारी के बारे में बताते हैं और आयुर्वेदिक औषधियां द्वारा उन्हें ठीक कर रहे हैं। लोगों की दुआएं शर्मा जी के साथ हैं और लोगों से बात करके ऐसा लगा कि हरि की भूमि हरिद्वार में यह सेवा सबसे बड़ी सेवा है। शर्मा जी आयुर्वेदिक पद्धिति द्वारा हर प्रकार की बीमारी का इलाज करते हैं और प्रति शनिवार व सोमवार को सुबह 8:00 बजे लेकर शाम 6:00 बजे तक मरीजों की जांच और बीमारी के अनुसार दवाइयां भी देते हैं। बुजुर्गों के लिए यह सेवा निशुल्क प्रदान करते हैं। सच के ध्वनि की टीम वैध श्री शर्मा का इस उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद करती है।

Twitter
05:29