सुपरवाइजर एसोसिएशन ने डीपीओ की तानाशाही का डटकर किया विरोध
सुपरवाइजर एसोसिएशन ने डीपीओ की तानाशाही का डटकर किया विरोध
यमुनानगर-3 जनवरी।आईसीडीएस सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन(रजि०813) सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी यमुनानगर के कार्यालय में गेट मीटिंग की। इसकी अध्यक्षता जिला सचिव मति नीता ने की। गेट मीटिंग में मुख्य मुद्दा जिला अधिकारी द्वारा कर्मचारियों का उत्पीड़न करना है।गुस्साई सुपरवाइजरो ने बैनर हाथ में लेकर स्वामी विवेकानंद स्कूल तक अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रोष मार्च निकाला। एसोसिएशन ने बताया सुपरवाइजर द्वारा डीपीओ की दमनकारी नीतियों का विरोध तब तक किया जाएगा जब तक प्रशासन कोई उचित कार्यवाही नहीं करता। सुपरवाइजर जिला कार्यक्रम अधिकारी की लिखित शिकायत 10 दिन पहले दे चुके है लेकिन अभी तक भी कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई। जिस कारण सभी सुपरवाइजर्स में भारी रोष है। संघ द्वारा बताया गया कि जल्द ही कड़ा फैसला लेते हुए अपने आंदोलन को तेज करेंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान महिपाल सौदे, जिला सचिव गुलशन भारद्वाज और विजय कुमार , वंदना,गीता,पूजा,कविता, सुमन,मोनिका और सभी सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।