यमुनानगर

महानिदेशक ने माँगो के पत्र जल्द जारी करने का दिया आश्वासन-गुलशन भारद्वाज

महानिदेशक ने माँगो के पत्र जल्द जारी करने का दिया आश्वासन-गुलशन भारद्वाज

यमुनानगर-24 जुलाई।प्रदेश के अग्निशमन विभाग में कार्यरत पे-रोल व एचआरकेएनएल दमकल कर्मचारियों की डयूटी के दौरान मृत्यु होने या विकलांग होने पर कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहयोग राशि जारी करने व अन्य माँग मुद्दों पर पंचकूला के सिंचाई भवन की चौथी मंजिल पर महानिदेशक अग्निशमन शेखर विद्यार्थी,संयुक्त सचिव(तकनीकी) गुलशन कालरा की यूनियन प्रतिनिधि मंडल के साथ उनके कार्यालय में लगातार 2 घण्टे वार्ता हुई। बैठक में यूनियन प्रतिनिधि मंडल की तरफ से नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव माँगेराम तिगरा,अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान राजिंदर सिनद, मुख्य संगठनकर्ता गुलशन भारद्वाज, उपप्रधान विजय शर्मा,रमेश बहल उपस्थित रहे। राज्य महासचिव माँगेराम तिगरा व राज्य प्रधान राजिंदर सिन्द ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार को बीमा राशि प्रदान करने वाले 9 बैंकों के सुझाव पेश किए गए जिसमे महाराष्ट्र बैंक द्वारा कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु कवर और स्थाई कुल विकलांगता कवर 40 लाख रुपए परिवार को आर्थिक सहायता राशि देने,आंशिक विकलांगता पर 20 लाख रुपये,दुर्घटना पर 1 लाख रुपये गोल्डन आवर कैशलेस उपचार दिया जायेगा।महाराष्ट्र बैंक के इस सुझाव पर महानिदेशक व यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने अपनी सहमति जताते हुए जल्द ही पहले चरण में प्रदेश के सभी पे-रोल कर्मचारियों के खाते महाराष्ट्र बैंक में खुलवाने का निर्णय लिया है।इसके अगले चरण में एचकेआरएनएल दमकल कर्मचारियों के खाते भी इसी बैंक में खुलवाए जाएंगे इसके अलावा महानिदेशक ने यूनियन को बताया कि फायर कर्मचारियों की 15 सूत्रीय माँगो की प्रोसिडिंग वित्त आयुक्त हरियाणा से कुछ कमियों की वजह से दो बार ऑब्जेक्शन लगकर वापिस आ गई है उसको जल्द दरुस्त करवा दिया जाएगा,कौशल निगम कर्मचारियों की एक्सटेंशन की फ़ाइल वित्त विभाग में भेज रखी है वह भी दो चार दिन में वापिस आ जायेगी,पे-रोल कर्मचारियों की एक्सटेंशन 30 जून को समाप्त हो गई थी इसकी मंजूरी भी जल्द ली जाएगी,वित्त विभाग से जारी बजट पर कई बार कैप लगने से दमकल गाड़ियों को डीजल मिलने व इनकी मुरम्मत करवाने में काफी बाधा उत्पन्न होती है इसलिए आपातकालीन विभाग होने की वजह से इस बजट से हमेशा के लिए कैप हटवाने के लिए दमकल विभाग जल्द ही वित्त विभाग को पत्र लिखेगा,यमुनानगर में कार्यरत पे-रोल चालक दिवंगत साहिल काम्बोज के परिवार को विभाग की तरफ से जल्द ही 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी,रेगुलर कर्मचारी जिन्होंने विभागीय परीक्षा पास कर रखी है,उन्हें लगभग 15 दिन में एसीपी का लाभ दे दिया जाएगा।
भारद्वाज ने बताया कि फायर कर्मचारियों के 15 सूत्रीय माँगपत्र का अगर जल्द समाधान नही हुआ तो 26 जुलाई नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी की बैठक में कड़े निर्णयों पर फैंसले लिए जाएंगे।

Twitter