यमुनानगर

शहर के ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को ओरिएंटेशन असेंबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रादौर,1 अगस्त: शहर के ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को ओरिएंटेशन असेंबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एसके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. एसके सिंह ने सर्वप्रथम विभिन्न संकायों में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं और आज का दिन आप सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपके शिक्षक आपके केवल मार्गदर्शक ही नहीं बल्कि प्रेरक हैं। आप अपनी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक समस्याओं को बिना किसी संकोच अपने शिक्षकों से साझा कर सकते हैं। महाविद्यालय में आप अनुशासन में रहकर सफलता के मार्ग की ओर अग्रसर हो सकते हैं। प्राचार्य ने विविध प्रसंगों के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रो. गौरव सैनी(गणित) ने एनईपी पाठ्यक्रम व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के तहत होने वाली विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित डिजिटल जानकारी बारे विस्तार से अवगत करवाया। प्रो. मंगल ने महाविद्यालय में होने वाली सभी शैक्षणिक गतिविधियों बारे जानकारी उपलब्ध करवाई। प्रो. संजीव गांधी ने अपने संदेश द्वारा नवागंतुक विद्यार्थियों को सहायता का भरपूर आश्वासन दिया। प्रो. सतपाल ने महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न खेल गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। प्रो राजेंद्र कुमार ने सभी का विधि पूर्वक धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालय में बताए हुए समय का सदुपयोग करते हुए अपने माता-पिता व कॉलेज का नाम रोशन करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो नरेश पराशर, प्रो. दर्शन सिंह, प्रो गौरव सैनी (अर्थशास्त्र), प्रो.दीपक, डॉ अमित शर्मा, प्रो. निर्मला शर्मा, प्रो.रितु नरवाल, प्रो ममता, डॉ. ललिता शर्मा, नैन्सी, सुनीता आदि उपस्थित रहे।

Twitter