स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बिलासपुर एसडीएम ने अधिकारियों की ली मीटिंग
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बिलासपुर एसडीएम ने अधिकारियों की ली मीटिंग
-कोविड-19 में सहयोगियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, समाजसेवी, स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध विरांगनाओं व शहीदों को किया जाएगा सम्मानित
बिलासपुर, 10 अगस्त (सच की ध्वनि)- कोविड-19 के दृष्टिगत निर्धारित नियमों की पालना करते हुए उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सुरक्षित व गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जायेगा। इस संबंध में बिलासपुर एसडीएम डॉ. विनेश कुमार ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हमारे लिये एक राष्ट्रीय पर्व है। सभी अधिकारियों को चाहिए कि वे दिये गये निर्देशों के अनुसार अभी से तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 15 अगस्त को राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिलासपुर के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर अधिकारियों की ड्यूटियां लगाते हुए इन कार्यों को समय रहते पूरा करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस राष्ट्रीय पर्व को पूरी गरिमा एंव उल्लास के साथ मनाने के लिए समय से सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करें। सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले के सभी कोविड-19 में सहयोगियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, समाज सेवी, स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध विरांगनाओं व शहीदों को सम्मानित किया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा मार्चपास्ट, सुरक्षा तथा यातायात के पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे। बैठक में तहसीलदार तरुण सहोता, नायब तहसीलदार तुलसीदास, बीइओ, बीडीपीओ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।